बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्तों ने पवित्र शिवगंगा तालाब में किया स्नान

2/26/2023 4:25:39 PM

देवघर: आज फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष सप्तमी है। इस अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना की।

भक्तों ने पवित्र शिवगंगा तालाब में किया स्नान 
पूजा करने आए भक्तों ने पवित्र शिवगंगा तालाब में स्नान किया। इसके बाद मानसरोवर फुटओवर ब्रिज के माध्यम से कतारबद्ध होकर बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा की। बाबा मंदिर का पट सुबह 4:20 बजे काचाजल चढ़ाने और सरकारी पूजा के लिए खोला गया। सरकारी पूजा के बाद सुबह करीब 5 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोले का कपाट खोल दिया गया। इस दौरान मंदिर में 'हर हर महादेव' के नारे गूंजते रहे।

मंदिर में पुलिस बल की गई तैनाती
श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन के बाद बाबा मंदिर प्रांगण में जनेऊ, मुंडन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए। वहीं, भीड़ अधिक होने की वजह से मंदिर में पुलिस बल की भी तैनाती की गई।



 

Content Editor

Khushi