हेमंत सोरेन बोले- कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर के प्रारंभ में अफरा-तफरी का था माहौल

5/13/2021 11:56:03 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में काफी अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों से अब स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है। साथ ही सरकार स्वास्थ्यकर्मियों का पचास लाख रुपए का बीमा भी करवा रही है।

सोरेन का कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ तीन दिनों से मंथन का सिलसिला लगातार आज भी जारी रहा और इस क्रम में मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान ही मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। हम सभी परस्पर एक-दसरे के सहयोग और सहभागिता के साथ उससे निपटने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ जंग में जरूर कामयाबी मिलेगी।''

सीएम ने खुले दिल से स्वीकार किया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गई थी और इलाज को लेकर काफी अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों से अब स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी चिकित्सीय संसाधन अस्पतालों में लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। सीमित संसाधनों के साथ कोरोना से जुड़ी तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम तेजी के साथ चल रहा है। हमारा प्रयास है कि इस संक्रमण से बचाव को लेकर सभी ऐहतियाती कदम जल्द से जल्द उठाएं जाएं, ताकि राज्यवासियों को इसका पूरा फायदा मिल सके।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों, नर्सों समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख का बीमा सरकार करा रही है। इसके अलावा कोरोना की वजह से जिन स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो चुकी है, उनके लंबित बीमा राशि के भुगतान की दिशा में सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

Content Writer

Diksha kanojia