CM हेमंत के आदेश के बाद ''बुली गुदुया'' को सरकारी योजना से जोड़ने का काम शुरू

7/27/2020 5:38:22 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा प्रखंड स्थित सेगईसाई गांव की बुली गुदुया को सरकारी योजना से जोड़ने का कार्य आरंभ हो गया।

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुली गुदुया के घर जाकर तत्काल राशन उपलब्ध कराया है। आधारकार्ड बनवाने के लिए आवेदन भरा गया। आधारकार्ड बनने के बाद आवश्यक रूप से इनका बैंक खाता खुलवा कर पेंशन, राशन, अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिवर की बीमारी से पीड़ित धनबाद निवासी अनूप कुमार को असाध्य रोग उपचार योजना से लाभान्वित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। धनबाद के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन, धनबाद को अविलंब अग्रेतर कारर्वाई करने का निर्देश दिया गया है।

Edited By

Diksha kanojia