विपक्ष के हंगामे पर बोले हेमंत सोरेन- अप्रैल में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया हो जाएगी पूरी

3/16/2021 6:17:39 PM

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को बालू के अवैध खनन और तस्करी तथा पुलिस प्रताड़ना के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा इस वर्ष अप्रैल में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को एक बार के लिए स्थगित करनी पड़ी। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा में यह घोषणा की आगामी वित्तीय वर्ष के पहले महीने में बालू घाटों की नीलामी-बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।       

बालू खनन, परिवहन और पुलिस की मनमानी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों के शोर-शराब के बीच मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भाजपा के लोग सातों दिन, 24 घंटे सिर्फ चुनाव की तैयारी और सरकार बनाने की जुगत में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आज कहां जा रही है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। मंत्री ने भी बताया है कि पिछली सरकार में किस तरह से काम हुआ। भाजपा के लोग अपना खजाना भरने में लगे हुए थे वहीं गठबंधन इसे व्यवस्थित करने में लगी है।

Content Writer

Umakant yadav