BJP ने हेमंत सरकार के बजट को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- यह जनता की आशाओं पर कुठाराघात

3/4/2021 3:35:11 PM

रांचीः झारखंड की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पेश आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बजट जनता की आशाओं पर कुठाराघात है।

झारखंड विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह ने राज्य सरकार द्वारा पेश वित्त वर्ष 2021-22 के बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को इस सरकार से तो पहले से ही उम्मीद नहीं थी, लेकिन जिस तरह का बजट आया वह उसकी आशाओं पर कुठाराघात जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट झारखंड की जनता के साथ धोखा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लोग सत्ता में आने के लिए सिर्फ हवाहवाई घोषणाएं करते हैं। जनता को ठगते हैं और जब सत्ता मिल जाती है तो सत्ता की मलाई ट्रांस्फर-पोस्टिंग का उद्योग लगाकर खाते हैं।''

राज्य सरकार द्वारा गोमुक्ति धाम स्थापना योजना की घोषणा पर सीपी सिंह ने कहा, ‘‘हेमंत सरकार की यह साबित करने की कोशिश है कि वह गोमाता के लिए चिंतित है, लेकिन उन्हें चिंतित तब माना जायेगा जब राज्य में वह शत प्रतिशत गोहत्या बंद करवा दे क्योंकि राज्य में गोहत्या प्रतिबंधित है।'' भाजपा के वरिष्ठ विधायक विरंची नारायण ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती रघुबर दास सरकार ने जो योजनाएं बनायी थीं, उन्हें तो नयी सरकार पूरी नहीं कर सकी उल्टे जनहित के अनेक कार्यक्रमों को या तो बंद कर दिया गया है अथवा उनका नाम बदल कर अपना बताने की कोशिश की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot