हेमंत सोरेन बताएं राज्य में उनकी सरकार है या उग्रवादियों कीः बाबूलाल मरांडी

1/6/2022 11:14:07 AM

 

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को पूर्व पार्टी विधायक गुरुचरण नायक पर चाईबासा में माओवादियों द्वारा किए गये हमले और सिमडेगा में भीड़ द्वारा एक युवक की कथित हत्या के मामले में बुधवार को राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया।

मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए पूछा कि वह ‘‘पहले यह बताएं कि राज्य में उनकी सरकार चल रही है अथवा उग्रवादियों की?'' मंगलवार को घटित दोनों घटनाओं के बाद आज चाईबासा के चक्रधरपुर और सोनुवा के दौरे पर पहुंचे भाजपा नेता ने सोरेन को पूरी तरह नाकाबिल प्रशासक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार जब से बनी है उग्रवादियों, अपराधियों के हौसले बढ़े हैं।

Content Writer

Diksha kanojia