गिरिडीह में तेज गति मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर नर हाथी की मौत, रेल सेवा बाधित

5/8/2022 3:07:47 PM

 

गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले के चिचाकी के पास शुक्रवार की रात एक किशोर हाथी की एक तेज गति मालगाड़ी की चपेट में आने से कट कर मौत हो गयी। इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और एक डिब्बे के पटरी से उतर गया जिसके बाद धनबाद-गया रेल खंड पर पूरी रात यातायात बाधित रहा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

दूसरी ओर मालगाड़ी के धक्के के कारण मृत जंगली हाथी का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराकर उसे दफन कर दिया गया है। इस बीच रेलवे के धनबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना से मालवाहक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और उसकी अनेक बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं जिसके कारण इस रेलखंड पर यातायात लगभग छह घंटे तक बाधित रहा।

उन्होंने बताया कि बाद में क्षतिग्रस्त रेलवे इंजन को लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनास्थल से हटाया गया और रेललाइन की मरम्मत की गयी जिसके बाद ही इस रेलखंड में रेल परिचालन सामान्य हो सका। उन्होंने बताया कि डाउन लाइन पर छह घंटे जबकि अप लाइन पर तीन घंटे बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया।

Content Writer

Diksha kanojia