मानगो में तीसरा पुल बनाना तकनीकी, वित्तीय और यातायात के द्दष्टिकोण से है अव्यवहारिक: सरयू राय

4/25/2022 10:47:19 AM

 

रांचीः झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य के औद्योगिक शहर जमशेदपुर के मानगो को ट्रैफ़कि जाम से मुक्ति दिलाने के नाम पर साक्ची और मानगो के बीच तीसरा पुल बनाना तकनीकी, वित्तीय और यातायात के द्दष्टिकोण से अव्यवहारिक है।

राय ने कहा कि तीसरा पुल बनाने की योजना न तो टाटा स्टील की है और न ही झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इसके बारे में कोई निर्णय लिया है। यदि किसी अभियंता ने या किसी अधिकारी ने इसके लिए सर्वेक्षण आरंभ किया है, मिट्टी जांच का नमूना लिया है और टाटा स्टील से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है तो उसका तकनीकी ज्ञान और प्रशासनिक अनुभव संदेहास्पद है और प्रश्न चिन्ह के घेरे में है।

राय ने कहा कि ऐसा कोई भी निर्णय निहित स्वार्थ प्रेरित राजनीतिक सोच का नमूना तो हो सकता है, पर तकनीकी एवं वित्तीय द्दष्टिकोण से उपयुक्त एवं व्यवहारिक नहीं हो सकता। मानगो को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए मैंने कई सुझाव राज्य सरकार को पहले ही दिया है।

Content Writer

Diksha kanojia