"बालिका गृह में बच्चियों के शोषण मामले में करें सख्त कार्रवाई", बाबूलाल मरांडी की CM हेमंत से अपील

Friday, Dec 06, 2024-05:15 PM (IST)

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत से अनुरोध करते हुए कहा कि वह बालिका गृह में बच्चियों के शोषण मामले में न्यायिक जांच करा सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।

मरांडी ने कहा कि मेदिनीनगर बालिका गृह में बच्चियों के शोषण के मामले में बाल संरक्षण आयोग के अधिकारियों की भूमिका बेहद निंदनीय है। सीडब्ल्यूसी सदस्य द्वारा बालिका गृह में रह रहीं बच्चियों की तस्वीर खींचना और गलत कार्यों के लिए दबाव डालना बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासनिक तंत्र की असफलता और जिम्मेदार अधिकारियों की संवेदनहीनता को उजागर करती है। जिन लोगों के ऊपर सुरक्षा और न्याय के संरक्षक होने की जिम्मेदारी है, वही शर्मनाक कृत्य में लिप्त पाए गए हैं।

बता दें कि झारखंड के पलामू प्रशासन ने जिले के एक आश्रय गृह में 2 लड़कियों के ''यौन शोषण'' के संबंध में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, बालिका गृह सील कर दिया गया। इस मामले में कथित लापरवाही के लिए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को बर्खास्त करने की राज्य समाज कल्याण विभाग से सिफारिश की है। प्रशासन ने आश्रय गृह का संचालन करने वाली एजेंसी का अनुबंध भी रद्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static