चतरा में TSPC के सब जोनल कमांडर ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

12/2/2020 12:35:35 PM

चतराः झारखंड में चतरा जिला प्रशासन के समक्ष मंगलवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) से जुड़े पांच लाख रुपए के इनामी सब जोनल कमांडर उदेश गंझु उर्फ सुकुल ने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 190वीं बटालियन के समादेष्टा पवन बासन समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सब जोनल कमांडर उदेश ने अमेरिकन मेड सेमी राइफल एवं 150 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया। झा ने कहा कि मुख्यधारा में शामिल हो रहे सब जोनल कमांडर के बच्चों की शिक्षा समेत सरकारी नीति के तहत अन्य योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द इनके परिजनों को दिया जाएगा।

गौरतलब है कि लावालौंग थाना क्षेत्र के सीलदाग गांव निवासी टीएसपीसी सब जोनल कमांडर उदेश गंझु पिछले 15 वर्षों से संगठन में सक्रिय था। इस दौरान उसने अपने कार्यक्षेत्र चतरा, लातेहार एवं पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने दस्ते के साथ कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया था।

Diksha kanojia