"NDA दिखाने का प्रयास कर रही कि वो आदिवासी समाज के बहुत बड़े समर्थक, यह सिर्फ दिखावा"
Sunday, Jul 03, 2022-04:25 PM (IST)

रांचीः जेएमएम के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि जिस तरह से एनडीए यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि वो आदिवासी समाज के बहुत बड़ा समर्थक है तो यह सिर्फ दिखावा है।
जेएमएम महासचिव ने कहा कि अगर ऐसा होता तो हमने यहां के विधानसभा से 'सरना कोड' को पारित करके भेजा लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने उसपर विचार तक नहीं किया। इससे स्पष्ट हो जाता है कि आप आदिवासी समाज के कितने शुभचिंतक हैं। मगर इन सभी चीजों का राष्ट्रपति चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। जो भी उचित निर्णय होगा वो गुरूजी (शिबू सोरेन) की तरफ से होगा।