प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च अध्ययन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पारितोषिक योजना शुरू: सोरेन

3/28/2023 11:10:54 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से एक पारितोषिक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 3 लाख रुपए तक के नगद इनाम, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन प्रदान किए गए।



मुख्यमंत्री ने यहां एक पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘यदि बिहार, उत्तर प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से से विद्यार्थी झारखंड के किसी भी स्कूल में अव्वल आता है तो उसे राज्य सरकार सम्मानित करेगी।''



इस अवसर पर झारखंड अकादमिक परिषद (जेएसी), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) द्वारा आयोजित परीक्षा के 68 रैंक धारकों के अलावा झारखंड ओलंपियाड के अव्वल छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

Content Writer

Nitika