कोरोना से प्रभावित लोगों को राहत देने के साथ व्यवस्था को भी गति देने की है नितांत जरूरत: सोरेन

5/4/2021 8:13:22 PM

 

रांचीः झारखंड सहित पूरा देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी के साथ लोगों को संक्रमित कर रही है।

संकट की इस घड़ी में कोरोना से प्रभावित लोगों को राहत देने के साथ व्यवस्था को भी गति देने की नितांत जरूरत है इस सिलसिले में कार्य योजनाओं की रुप रेखा और प्राथमिकताएं क्या होनी चाहिए। विभागों द्वारा इस बाबत क्या ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ अहम बैठक की।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए चुनौती का समय है। ऐसे हालात में नई योजना अथवा नीतियां बनाने की जहां जरूरत है, वहीं पुरानी नीतियों में भी बदलाव लाना होगा। इतना ही नहीं, कोई भी नीति अथवा योजना बनाएं तो उसके दूरगामी परिणाम का भी जरूर ध्यान रखें।

Content Writer

Nitika