रोपवे हादसे पर बोले मंत्री हाफिजुल हसन- अब तक 30 लोगों को बचा लिया गया है, 18 अभी भी बाकी

4/11/2022 6:25:13 PM

 

रांचीः रोपवे हादसे को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि अब तक 30 लोगों को बचा लिया गया है, 18 अभी भी बाकी हैं।

हाफिजुल हसन ने कहा कि एनडीआरएफ, वायुसेना और भारतीय सेना बचाव कार्य कर रही है। मेंटेनेंस के अभाव में दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए जांच टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। देवघर घटना पर आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे का कहना है कि 12 फंसी ट्रॉलियों में से 8 लोगों को बचा लिया गया। करीब 40 लोग जो अभी भी फंसे हुए हैं, सुरक्षित हैं।

वहीं विवेक पांडे ने कहा कि सोमवार देर शाम तक यह संभव है कि हम रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लें। यथासंभव भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, हालांकि कठिनाइयों के कारण सभी ट्रॉलियों को नहीं निकाला जा सका है।

Content Writer

Nitika