कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र ने ससमय प्रभावी कदम नहीं उठाए: कांग्रेस

8/8/2020 3:42:39 PM

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केन्द्र ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ससमय प्रभावी कदम नहीं उठाए, जिससे कोविड संक्रमितों की आज 20 लाख तक पहुंच गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार देश में लॉकडाउन लागू किया गया था तो उस वक्त देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 500 थी, लेकिन आज यह बढ़कर लगभग 20 लाख के आसपास हो चुकी है। प्रधानमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि कोरोना की रोकथाम ससमय प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए गए।

वहीं डॉ. उरांव ने कहा कि अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप आयोजित कर गुजरात, महाराष्ट्र और फिर दिल्ली को कोरोना के मकड़जाल में धकेल दिया गया। इन तीनों राज्यों से पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव हो गया। उन्होंने कहा कि यदि ससमय प्रभावी कदम उठाए गए होते तो आज इतनी भयावह स्थिति नहीं होती।
 

Nitika