सुख-दु:ख में लोगों के साथ खड़ी है राज्य सरकार, साल में 2 बार गरीबों को मिलेगा इस योजना का लाभः बन्ना गुप्ता

10/11/2021 11:30:20 AM

रांचीः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के मानगो गांधी मैदान एवं कदमा गणेश पूजा मैदान में रविवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संचालित सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के योग्य लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब जनता को तन ढकने के लिए सोचना नहीं पड़े इसलिए सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना शुरू की गई है, साल में दो बार इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलेगा। गुप्ता ने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना' के तहत राज्य में खाद एवं आपूर्ति विभाग के पीडीएस दुकानों के माध्यम से योग्य लाभुकों को 10-10 रुपए में साल में दो बार धोती/लुंगी-साड़ी 60:40 के अनुपात में बांटी जाएगी।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी विकास योजना के तहत सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सरकार लोगों के हर सुख-दु:ख में साथ खड़ी है। इस योजना से राज्य में बीपीएल परिवार के 58 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम दीपक सहाय तथा अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Content Writer

Diksha kanojia