धनबाद: न्यायाधीश की हत्या मामले में SSP ने चलाया बड़ा अभियान, 243 संदिग्धों से की पूछताछ

8/2/2021 1:34:45 PM

 

धनबादः झारखंड के धनबाद जिला न्यायाधीश की कथित हत्या मामले में एसएसपी संजीव कुमार के द्वारा आज एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 243 संदिग्धों से पूछताछ की गई।

धनबाद एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग घटनाओं में 17 गिरफ्तारियां और 53 होटलों की जांच की गई। हमने बिना किसी वैध दस्तावेज के लगभग 250 ऑटो रिक्शा जब्त किए। अभी भी जांच जारी है। वहीं जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने के राज्य सरकार के फैसले का उनके परिजनों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सीबीआई जांच के फैसले से हम संतुष्ट हैं और हमें विश्वास है कि सीबीआई जांच से न्यायाधीश की मौत के पीछे के वास्तविक कारणों का शीघ्र खुलासा हो सकेगा।

बता दें कि धनबाद में बीते बुधवार सुबह टहलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो की टक्कर से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत हो गई थी।

Content Writer

Nitika