रांची के इन 8 स्थानों पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

9/9/2020 1:57:40 PM

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बुधवार को विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 15000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल और अनुमंडलाधिकारी समीरा एस ने मंगलवार को स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई कई टीम को सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टेस्टिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स इत्यादि सभी सुरक्षा के उपस्कर से लैस रहेंगे ताकि संक्रमण का खतरा न हो।

मित्तल ने बताया कि टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अंकित किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित थाने की जानकारी ली जाएगी। बॉयोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर भी टीमों को निदेश दिए गए। विशेष टेस्ट ड्राइव में पंडरा बाजार समिति, बिरसा मुंडा एयरपोटर्, खादगढ़ा बस स्टैंड, झारखंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, मिडिल स्कूल बॉयज, बेड़ो, मुरी झारखंड वेस्ट बंगाल चेकपोस्ट सिल्ली, डीएवी स्कूल खलारी और ब्लॉक ऑफिस रातू इलाके शामिल हैं।

Diksha kanojia