झारखंड में पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जानने के लिए चलाया विशेष अभियान

8/5/2020 2:48:22 PM

रांचीः झारखंड के पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जानने एवं उनके समाधान के लिए ‘अभियान सम्मान' आयोजित किया गया। इसके लिए एक नंबर जारी किया गया जिसके द्वारा उनकी समस्याओं के बारे में जाना जा सके।

पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर राज्य में ‘अभियान सम्मान' के दूसरे चरण में राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों एवं समादेष्टाओं के द्वारा अपने-अपने जिले, ईकाइयों और वाहनियों में कर्मियों की समस्याओं को जानने के लिए एक मोबाईल नंबर जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

इस क्रम में राज्य के सभी जिले, ईकाई और वाहनियों में हवलदार, आरक्षी एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कुल 910 कर्मियों के अनुरोध आए। अभियान सम्मान के दौरान मिले कुल 910 अनुरोध में से 615 कर्मियों के सुझाव, समस्याओं का निष्पादन करते हुए संबंधित कर्मी को सूचित कर दिया दिया गया है। शेष 295 कर्मियों द्वारा प्रेषित मामलों में अग्रतर कारर्वाई की प्रक्रिया जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static