Simdega Vidhan Sabha Election 2024: क्या सिमडेगा पर कब्जा कायम रख पाएंगे भूषण बाड़ा? ।। vidhansabha seat 2024
Monday, Nov 04, 2024-03:49 PM (IST)
सिमडेगा: सिमडेगा झारखंड का एक जिला होने के साथ ही विधानसभा सीट भी है। इसलिए सिमडेगा सीट का खास महत्व है। सिमडेगा विधानसभा सीट खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। सिमडेगा विधानसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जंग का अखाड़ा रहा है।
2005 के चुनाव में सिमडेगा से कांग्रेस उम्मीदवार नियेल तिर्की विधायक चुने गए थे तो 2009 और 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार विमला प्रधान ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भूषण बाड़ा ने बाजी पलट दी थी।
इसलिए 2024 के चुनाव में सिमडेगा से कांग्रेस ने भूषण बाड़ा पर ही भरोसा जताया है तो बीजेपी ने श्रद्धानंद बेसरा को चुनावी मैदान में उतारा है।
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के चुनाव में सिमडेगा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भूषण बाड़ा ने जीत हासिल की थी। भूषण बाड़ा 60 हजार छह सौ 51 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीजेपी उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा 60 हजार तीन सौ 66 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। इस लिहाज से महज दो सौ 85 वोटों के कम मार्जिन से भूषण बाड़ा ने श्रद्धानंद बेसरा को पराजित कर दिया था। वहीं जेकेपी उम्मीदवार रेजी डुंगडुंग 10 हजार सात सौ 53 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं।
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में सिमडेगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विमला प्रधान ने जीत हासिल की थी। विमला प्रधान ने कुल 45 हजार तीन सौ 43 वोट हासिल किया था। वहीं जेकेपी की टिकट पर मेनन एक्का ने 42 हजार एक सौ 49 वोट हासिल किया था। इस तरह से विमला प्रधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मेनन एक्का को तीन हजार एक सौ 94 वोटों से मात दे दी थी। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट बेंजामिन लकड़ा 20 हजार छह सौ एक वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में सिमडेगा से बीजेपी कैंडिडेट विमला प्रधान ने जीत हासिल की थी। विमला प्रधान को 38 हजार चार सौ 76 वोट मिला था। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट नियेल तिर्की 37 हजार तीन सौ 63 वोट हासिल कर पाए थे और विमला प्रधान ने नियेल तिर्की को महज 11 सौ 13 वोट से मात देने में कामयाबी हासिल कर ली। वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेकेपी कैंडिडेट एनोस एक्का को 18 हजार दो सौ 52 वोट मिला था।
सिमडेगा विधानसभा सीट आदिवासी बहुल क्षेत्र है। इस क्षेत्र में ईसाई मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है। इसके अलावा सिमडेगा में मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में है। इस सीट पर ओडिया समुदायों की अच्छी खासी तादाद है। आजादी के बाद सिमडेगा क्षेत्र में झारखंड नामधारी दल और कांग्रेस का प्रभाव रहा है। हालांकि बीजेपी भी यहां से दो बार चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है, लेकिन 2019 में सिमडेगा में कांग्रेस उम्मीदवार भूषण बाड़ा बहुत कम मार्जिन से जीत हासिल कर पाए थे इसलिए 2024 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भूषण बाड़ा को बीजेपी कैंडिडेट श्रद्धानंद बेसरा कड़ी टक्कर दे रहे हैं।