जमशेदपुर में भड़की हिंसा के बाद धारा 144 लागू, सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

Monday, Apr 10, 2023-01:16 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हुए विवाद के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस ने अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

आग के हवाले की गई दुकानें 
बता दें कि बीते शनिवार रात को एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे पर मांस का एक टुकड़ा लगा देखा, जिसके बाद से ही तनाव व्याप्त हो गया।

PunjabKesari

बीते रविवार शाम को स्थिति तब हिंसक हो गई जब एक दुकान में आग लगा दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने एक ऑटो रिक्शा में भी आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब 8 राउंड फायरिंग भी की गई।

PunjabKesari

सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई
इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं जबकि पुलिस टीम के जवान भी जख्मी हो गए। विवाद के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं, मांस की पॉलिथीन को वहां से हटा दिया गया। मौके पर पॉलीथिन हटाने को लेकर भी स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा कर शांत किया गया। 

PunjabKesari

मामला शांत होने के बाद तमाम हिंदू संगठन के लोगों ने झंडे को बदला और नया झंडा लगाया। इसके बाद मौके पर ही सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती की गई और झंडे को शुद्ध किया गया।

PunjabKesari

प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static