जमशेदपुर में भड़की हिंसा के बाद धारा 144 लागू, सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
Monday, Apr 10, 2023-01:16 PM (IST)
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हुए विवाद के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस ने अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आग के हवाले की गई दुकानें
बता दें कि बीते शनिवार रात को एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे झंडे पर मांस का एक टुकड़ा लगा देखा, जिसके बाद से ही तनाव व्याप्त हो गया।

बीते रविवार शाम को स्थिति तब हिंसक हो गई जब एक दुकान में आग लगा दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने एक ऑटो रिक्शा में भी आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब 8 राउंड फायरिंग भी की गई।

सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई
इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं जबकि पुलिस टीम के जवान भी जख्मी हो गए। विवाद के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं, मांस की पॉलिथीन को वहां से हटा दिया गया। मौके पर पॉलीथिन हटाने को लेकर भी स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा कर शांत किया गया।

मामला शांत होने के बाद तमाम हिंदू संगठन के लोगों ने झंडे को बदला और नया झंडा लगाया। इसके बाद मौके पर ही सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आरती की गई और झंडे को शुद्ध किया गया।

प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

