COVID-19: रिम्स के बाद अब धनबाद के PMCH में खुलेगा झारखंड का दूसरा प्लाज्मा बैंक

8/10/2020 12:40:34 PM

 

धनबादः झारखंड का दूसरा प्लाज्मा थेरेपी केंद्र धनबाद में राज्य सरकार द्वारा संचालित पीएमसीएच में बनाया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 28 जुलाई को रांची के रिम्स में राज्य की पहली प्लाज्मा थेरेपी सुविधा का उद्घाटन किया था। उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष और धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शनिवार शाम को अस्पताल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र कुमार और सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास से मुलाकात की। इसके बाद पीएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया।

वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि पीएमसीएच के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अजय कुमार को अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरणों की एक सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Nitika