झारखंड में मनरेगा अंतर्गत चयनित 19 लोकपाल अभ्यर्थियों को ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

2/2/2022 5:22:39 PM

 

रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनरेगा के तहत झारखंड चयनित नवनियुक्त लोकपाल अभ्यर्थियों को आज एक सादे समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपा। मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं में शिकायतों के निपटाने के लिए लोकपाल का चयन किया गया है।

इस मौके पर आलम ने उम्मीद जतायी है कि लोकपाल अभ्यर्थी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन में सफल होंगे। गौरतलब है कि 19 जिलों में मनरेगा की शिकायतों के निपटारे के लिए लोकपाल का चयन किया गया है।

Content Writer

Diksha kanojia