CM हेमंत बोले- झारखंड को विकास के पथ पर आगे लाना है तो सड़क, बिजली एवं पानी बेहद जरूरी

1/25/2021 12:00:08 PM

बरहेटः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास का संकल्प दुहराते हुए रविवार को कहा कि यदि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे लाना है तो सड़क, पानी और बिजली बेहद जरूरी है।



सोरेन ने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट-किताजोर (साहिबगंज) तथा 132 केवी पाकुड़-राजमहल (लिलो) संचरण लाइन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहाकि राज्य के साहिबगंज का बरहेट प्रखण्ड पिछड़े इलाके में आता है, तथा कई मूलभूत सुविधाएं इस क्षेत्र तक नहीं पहुंच सकी हैं और इसे देखते हुए सरकार ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए समस्याओं को चिन्हित किया है। अब इस योजना के शिलान्यास से साहिबगंज में विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी। साथ ही, बरहेट प्रखण्ड के किसी भी गांव में बिजली की कोई दिक्कत नहीं रहेगी।



मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से बरहेट के लोग कई सरकार की योजनाओं के लिए आशान्वित होते रहें हैं। उसे पूरा किया जाएगा। संतालपरगना के जिन क्षेत्रों में विकास की योजनाएं नहीं पहुंची हैं, उसे कैसे पहुंचाया जाए। उसपर कार्य हो रहा है। बरहेट को अनुमंडल बनाने की दिशा में भी पुख्ता कार्य किया जा रहा है।

Diksha kanojia