रामगढ़ः आईपीएल और ब्रह्मपुत्र मैटेलिक संयंत्र पर करोड़ों का जुर्माना

7/12/2020 12:13:19 PM

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिला प्रशासन ने इनलैंड पावर लिमिटेड (आईपीएल) और ब्रह्मपुत्र मैटेलिक संयंत्र पर करोड़ों रुपए का जुर्माना किया है।

उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि इन दोनों संयंत्रों ने बिना वैध चालान के हजारों टन कोयला रेलवे साइडिंग से ढोया गया है। अब तक जितना कोयला अपने संयंत्र में ट्रांसपोर्ट किया है, उसके खनिज मूल्य के बराबर उन्हें जुर्माना देना होगा। जिले के सभी वृहद एवं लघु खनिज के परिवहन करने वाले पट्टे, अनुज्ञप्ति धारियों को पूर्व में ही सूचित किया गया था कि प्रावधानों के अनुसार ही कोयले की ढुलाई की जानी है।

वहीं वृहद एवं लघु खनिज का परिवहन जेआईएमएमएस पोर्टल से निर्गत वैध परिवहन चालान के माध्यम से ही किया जाना है। बिना वैध परिवहन चालान के खनिजों का परिवहन किसी भी स्तर पर उपरोक्त प्रावधान के विरुद्ध होगा एवं नियामनुसार कार्रवाई होगी।

Edited By

Diksha kanojia