डॉ. रामेश्वर उरांव का दावा- मधुपुर उप चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत तय

Wednesday, Apr 07, 2021-11:50 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने मधुपुर उप चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया है।

डॉ. उरांव ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मधुपुर उप चुनाव में एक ही रणनीति है और वह है रण जीतने की रणनीति। उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा का है लेकिन यह चुनाव गठबंधन के सभी दल पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे, हम वहां कंट्रोल रूम खोलेंगे, झामुमो के बूथ कमेटी के साथ अपने लोगों को जोड़ेंगे ताकि मिलकर काम हो सके।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मधुपुर से तीन बार विधायक एवं मंत्री रहे कृष्णानंद झा सहित अनेक प्रभावशाली वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को चुनाव में लगाने का काम किया जाएगा और जिस तरह से दुमका और बेरमो में हमने विजय हासिल की है यहां भी हम उसी इतिहास को दोहराने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static