सावन के महीने में बारिश बनी आफत, शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न...भगवान नंदी और हनुमान की मूर्तियां भी पानी में डूबीं
Wednesday, Jul 16, 2025-02:53 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। लोगों को बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
बात करें साहिबगंज जिले की तो यहां राजमहल प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर कन्हैया स्थान गांव में भारी वर्षा के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी घुस जाने से अनाज सहित सारा सामान डूब गया है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमहल-साहिबगंज मुख्य सड़क पर बांस रखकर हंगामा भी किया। वहीं, जिले में भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से सतर्क रहने एवं सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की गई है।
इतना ही नहीं साहिबगंज के महाराजपुर स्थित एक ऐतिहासिक शिव मंदिर भी अब बारिश के पानी की चपेट में आ गया है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी और चिंता का माहौल है। बीती रात हुई तेज बारिश के कारण मंदिर परिसर में पानी इस कदर भर गया कि शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न हो गया। इसके साथ ही मंदिर में स्थापित भगवान नंदी और हनुमान की मूर्तियां भी पानी में डूब गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और हर वर्ष सावन महीने में यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस बार जलजमाव ने धार्मिक गतिविधियों को भी रोक दिया है।