रेलवे प्रशासन ने अपनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को दिया 7 दिनों का अल्टीमेटम

5/11/2021 9:08:52 PM

रांचीः रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के सेटेलाइट चौक के समीप बीते दिन हुए झड़प के बाद रेलवे प्रशासन ने अपनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को 7 दिनों का मोहलत देते हुए नोटिस दिया है। नोटिस में में कहा गया है कि 7 दिनों के भीतर स्थान खाली कर दें अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी।

वहीं दूसरी ओर वर्षों से उक्त स्थान पर बसे लोगों ने कहा की फिलहाल कोरोना संक्रमण और महामारी का दौर चल रहा है इस पर भी सरकार और रेलवे प्रशासन को रियायत देनी चाहिए, क्योंकि ऐसे समय में यदि हम अपना आशियाना हटा भी दे तो जाएंगे कहां। इसलिए प्रशासन और सरकार को थोड़ा और मोहलत देना चाहिए।

बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे, इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जा किए लोगों को नोटिस देकर 7 दिनों भीतर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।

Content Writer

Diksha kanojia