ओरमांझी बलात्कार एवं हत्याकांड में रघुवर दास ने की CBI जांच कराने की मांग

1/10/2021 11:33:48 AM

 

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के ओरमांझी में हुए जघन्य बलात्कार और हत्याकांड में राज्य सरकार एवं पुलिस तंत्र की विफ दास ने शनिवार को कहा कि झारखंड में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हर दिन दरिंदगी हो रही है।

राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है। घटना के सात दिन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर पीड़तिा की पहचान करने में राज्य सरकार का पुलिस तंत्र पूरी तरह से विफल रही है।

यही कारण है कि अपराधियों की पहचान के लिए सरकार हर दिन इनाम की राशि बढ़ा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की नाकामी को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़तिा को न्याय दिलाने के लिए सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है।
 

Diksha kanojia