विद्युत अधिनियम के मसौदे में पिछड़े राज्यों के हितों की हो सुरक्षा: हेमंत सोरेन

7/4/2020 3:17:16 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि नए विद्युत अधिनियम के मसौदे में कमजोर और पिछड़े राज्यों के साथ बिजली उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने केंद्रीय विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों, बिजली मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान कहा कि राज्य की एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे और ग्रामीण इलाके में रहती है। राज्य सरकार इनके घरों में सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसलिए विद्युत अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2020 में क्रॉस सब्सिडी के मूल्य का निर्धारण करने की शक्ति को राज्य विद्युत नियामक आयोग (एसईआरसी) के साथ बनाए रखा जाए। ताकि घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के टैरिफ का निर्धारण कर सके।

Edited By

Diksha kanojia