लातेहारः आदिवासी ग्रामीण के साथ मारपीट के आरोपी गारू थाना प्रभारी पर दर्ज नहीं हुई प्राथमिकता

3/3/2022 1:12:39 PM

लातेहारः लातेहार जिला के गारू थाना प्रभारी रंजीत यादव दोवार छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर पंचायत के कुकू ग्राम के आदिवासी खेरवार निवासी अनिल सिंह को पुलिस ने 23 फरवरी को जबरन घर से उठा लिया। साथ ही उसे नक्सलियों का सहयोगी बताकर कर गारू थाना में ले जा कर 3rd डिग्री टॉर्चर किया गया।

वहीं पुलिस को जब यह पता चला अनिल नक्सलियो का सहयोगी नहीं बल्कि एक आम जनता है तब उसे तीसरे दिन पुलिस हिरासत से रिहा किया गया। जिसके बाद पीड़ित अनिल पुलिस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर मीडिया के समक्ष आया और पूरी घटना के जानकारी मीडिया के माध्यम से पूरे झारखंड वासियो को बताई। इस मामले को लेकर अनिल ने 2 मार्च को छिपादोहर थाना में अपना आवेदन दिया।

इतना करने के बाद भी गारू थाना प्रभारी रंजीत यादव पर अन्य मामला दर्ज नही किया गया। शिकायत कर्ताओ को बोला गया कि घटना को अंजाम गारू थाना प्रभारी ने दिया आप गारू थाना जाइए। ज्ञात को मामला दर्ज करने को लेकर पहले पीड़ित ने गारू थाने में ही विरोध प्रदर्शन किया था, मगर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई केवल आश्वासन मिला।

Content Writer

Diksha kanojia