जामताड़ाः विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

4/8/2021 6:04:00 PM

जामताड़ाः झारखंड में जामताड़ा जिला पुलिस ने विशेष अभियान में आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जामताड़ा साइबर थाना एवं नारायणपुर थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया आठ कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से 11 मोबाइल और 21 सिम जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर कई मामले दर्ज है। सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों की तलाश लंबे समय से थी। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में लोकनिया गांव के सात और धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र का एक अपराधी शामिल है। लखनिया ग्राम के गणेश दे, किशोर दे, गोपाल दत्ता, मितन दत्ता, विनोद दे, भरत दे, जीतन दे, जबकि एक अपराधी पूर्व टुंडी के शंकर दा को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ओटीपी और एप के माध्यम से लोगों से साइबर ठगी करते हैं और उनके बैंक खाते से राशि की निकासी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि जिले को साइबर अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान चल रहा है और जब तक जिले को साइबर अपराध अपराध मुक्त नहीं बना दिया जाता है तब तक पुलिस अपना काम करती रहेगी।

Content Writer

Diksha kanojia