सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बरामद किया कई सामान

6/22/2020 1:34:13 PM

जामताड़ाः झारखंड में साइबर अपराधी बैखोफ हो गए हैं। राज्य में लगातार साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को ठगने के मामले सामनें आ रहे हैं। इसके चलते कुख्यात जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 12 मोबाइल, 26 सिम कार्ड एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में इरफान अंसारी, सद्दाम अंसारी, मिराज अंसारी, अरबाज अंसारी, महताब अंसारी, खुर्शीद मियां, अब्दुल रऊफ और जाकिर हुसैन शामिल हैं। पूछताछ के बाद सभी साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

Edited By

Diksha kanojia