देवघरः पुलिस के हत्थे चढ़े 12 साइबर अपराधी, 41 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

10/26/2020 5:51:57 PM

देवघरः झारखंड में देवघर जिला पुलिस ने विशेष अभियान में जिले के विभिन्न इलाकों से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी संख्या में मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि मोहनपुर, सारठ, पाथरोल और चितरा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इसी आधार पर साइबर पुलिस की दो टीम का गठन कर उक्त थाना क्षेत्रों में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी भिन्न भिन्न तरीके से साइबर ठगी कर लोगों को ठगने का काम करते थे।

सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, सात पासबुक, 15 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पाथरोल थाना क्षेत्र के लेड़वा गांव से मुकेश कुमार दास, लकरा गांव से अब्दुल समद, मोहम्मद इनायत अंसारी, असलम अंसारी, तथा फारूक अंसारी को गिरफ्तार किया है।

वहीं, चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव से जहरुद्दीन अंसारी, समसुल अंसारी, तथा मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा गांव से सुनील कुमार, मनोज कुमार यादव, प्रेम कुमार, अमरजीत मांझी शामिल है।

Diksha kanojia