गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने शूटर सहित 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

6/16/2020 6:25:43 PM

डालटनगंजः  झारखंड की पलामू जिला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड मामले में शामिल शूटर समेत तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने सोमवार को बताया कि गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड के उद्भेदन के लिए मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष अनुसंधान दल) जांच कर रही थी। इस मामले में सात जून को विजय शर्मा उर्फ गुरूजी और राजेश वर्मा उर्फ फंटूश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए तीन और अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 3 जून को कुणाल सिंह अपने सुदना अघोर आश्रम स्थित घर से बिस्फुटा की ओर जाने के लिए कार से निकला था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियो ने उसके कार में धक्का मार दिया। इसके बाद अपराधियों ने कुणाल सिंह को चलती कार में गोली मारी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिस कारण कार के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static