प्रधानमंत्री 31 मई को शिमला, हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत

5/30/2022 7:11:00 PM

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में भारत सरकार के 9 मंत्रालयों और विभागों में फैली लगभग 16 योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

गरीब कल्याण सम्मेलन नाम से आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 31 मई 2022 को शिमला में आयोजित किया जाएगा जहां प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। साथ ही राज्य की राजधानियों, जिला मुख्यालय और केवीके केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के तहत योजना के लाभार्थियों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ भी प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे।

Content Writer

Diksha kanojia