PM मोदी ने ''मन की बात'' में की लेमनग्रास की खेती करने के प्रयास की सराहना

7/27/2020 12:07:52 PM

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में गुमला जिले के बिशुनपर क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा ‘लेमनग्रास' की संयुक्त रूप से खेती करने के प्रयास की रविवार को सराहना की।

जानकारी के अनुसार, मोदी ने अपने मासिक 'मन की बात' रेडिया संबोधन में कहा कि बिशुनपुर में इन दिनों 30 से ज्यादा समूह संयुक्त रूप से ‘लेमनग्रास' की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेमनग्रास चार महीनों में तैयार हो जाता है और इसके तेल की मांग है तथा बाज़ार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है।

बता दें कि मोदी ने अपने संबोधन में करगिल युद्ध में सशस्त्र बलों की वीरता की भी सराहना की।

Edited By

Diksha kanojia