रांची हिंसा की एनआईए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल

6/16/2022 3:07:24 PM

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और उपद्रव की घटना की जांच एनआईए से कराने की मांग को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गयी है।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीष न्यायमूर्ति डॉ. रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है और शुक्रवार 17 मई को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है। इस पीआईएल को सामाजिक कार्यकर्त्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से दाखिल किया है। उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से कहा कि 10 जून को रांची में उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की।

नारेबाजी और पथराव करते हुए सामाजिक सछ्वाव बिगाड़ने की साजिश रची गई। भीड़ द्वारा हिंसा के दौरान शहर के कई धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की, तो पुलिस पर भी गोली चलाई गई। यह सुनियोजित तरीके से फैलाई गई हिंसा थी, इसलिए पूरे मामले की जांच एनआईए से होनी चाहिए।

 

 

Content Writer

Diksha kanojia