लालू को वापस होटवार जेल भेजने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल

9/1/2020 12:10:33 PM

 

रांचीः झारखंड के उच्च न्यायालय में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रिम्स अधीक्षक के आवास से निकाल कर बिरसा मुंडा होटवार जेल में रखने को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है।

उच्च न्यायालय में अधिवक्ता मनोज टंडन ने लालू यादव के खिलाफ ऑनलाइन यह याचिका दाखिल की है। अधिवक्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि राजद सुप्रीमो रिम्स अधीक्षक का आवास आवंटित किया गया है, जो अदालत के दिशा-निर्देश का उल्लंघन है। लालू यादव को होटवार जेल में ही शिफ्ट किया जाए।

बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता यादव रिम्स में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। लेकिन, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लालू का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड से हटाने की सलाह दी थी। इसके बाद जेल प्रशासन की अनुमति से 5 अगस्त को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को रिम्स के पेइंग वार्ड से हटाकर बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था।
 

Nitika