झारखंड में कपड़े और जूतों की दुकानें खोलने की मिली अनुमति, CM ने ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

6/19/2020 11:24:10 AM

रांचीः कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है जिसके चलते सभी चीजों की दुकानें बंद थी लेकिन अब सरकार ने कई दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। इसी के चलते राज्य सरकार ने राज्य में शुक्रवार से कपड़ों एवं फुटवियर की दुकाने खोलने की अनुमति दे दी है।

दरअसल, राज्य सरकार पर कपड़ों एवं फुटवियर की दुकानों को खोलने का काफी दबाव था क्योंकि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लगातार इन्हें खोलने की मांग कर रहे थे। सभी की मांग थी कि इन दुकानों से लाखों लोगों की आजीविका निर्भर है। इसके अलावा विभिन्न व्यापारी निकायों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर दुकानों को खोलने का आग्रह किया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को राज्य के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई।


बता दें कि इन दुकानों को छूट देने के साथ-साथ सीएम हेमंत ने ट्वीट कर लोगों से ये अपील भी की कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। साथ ही जहां भी जाएं मास्क अवश्य लगाएं।

Edited By

Diksha kanojia