पलामू में अमानत नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त

6/17/2021 1:02:01 PM

 

डालटनगंजः झारखंड में पलामू जिले के पांकी प्रखंड के ढुब-छतरपुर पथ पर अमानत नदी पर निर्माणाधीन एक पुल का अंतिम हिस्सा (स्लैब) बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गया। जिले के अमानत नदी पर निर्माणाधीन पुल पांकी और तरहसी प्रखंड को जोड़ता है।

पुल का निर्माण कार्य आठ करोड़ 33 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के द्वारा कराया जा रहा था। पुल की लंबाई 329 मीटर है। पुल निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। हादसे की सूचना मिलने पर पांकी के क्षेत्रीय विधायक कुशवाहा डॉ. शशिभूषण मेहता, कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया।

क्षेत्रीय विधायक कुश्वाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पूरे विधानसभा में सिल्दीलिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा जीतना भी कार्य कराया जा रहा है, सभी में भ्रष्टाचार व्याप्त है। वो चाहे आरसीडी का हो, आरईओ का हो, भवन निर्माण विभाग का हो, सब काम की यही स्थिति है. काम में गुणवत्ता का घोर अभाव है। ठेकेदारी के नाम पर लूट मची है. इस मामले को लेकर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करेंगे।
 

Content Writer

Diksha kanojia