पलामू में जेवर की दुकान से लाखों की लूट, चार अपराधी गिरफ्तार

9/30/2020 1:00:24 PM

डालटनगंजः झारखंड में पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के जैन मंदिर रोड में करीब एक सप्ताह पूर्व जेवर की दुकान से कई लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि मुरारी ज्वेलर्स लूट कांड को सुनीयोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। इस कांड में पलामू-गढ़वा के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिले के अपराधी शामिल थे। मामले के उछ्वेदन के लिए विशेष टीम (एसआइटी) का गठन किया गया जो लगातार अनुसंधान में जुटी हुइ थी।

कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर अनिल राम, मोनू सोनी, राजेन्द्र सोनी और गोलू सोनी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चांदी की एक सिल्ली (एक किलोग्राम), दो लाख 87 हजार रुपए, मोटरसाइकिल और मोबाईल बरामद किया गया है।

वहीं, घटना में शामिल कई अन्य अपराधी अब भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को मेदिनीनगर शहर के जैन मंदिर रोड में मुरारी ज्वेलर्स में सशस्त्र अपराधियों ने कई लाख रुपए के जेवरात लूट लिए थे।

Diksha kanojia