स्कूल में बच्चों को सिखाया जा रहा पाक-बांग्लादेश का राष्ट्रगान, शिक्षा मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

7/13/2020 5:50:39 PM

बोकारो: झारखंड के एक स्कूल में बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगान सिखाए जा रहे हैं। इसके चलते बच्चों के परिजनो ने इसका विरोध किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि इसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

जानकारी के अनुसार, संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में एलकेजी और यूकेजी में पढ़ने वाले छात्रों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान सिखाया जा रहा है। साथ ही उन्हें घर से होम वर्क में भी यही करने को दिया जा रहा था। इस बात का पता चलते ही बच्चों के परिजनों ने इसका जमकर विरोध किया और कहा कि हम अपने बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान नहीं सीखने देंगे।

इसके बाद परिजनों ने इस बात की शिकायत स्कल के प्रिंसिपल से भी की जिसके बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सामने जब यह मामला आया तो उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यह मामला देशद्रोह से जुड़ा है।
 

Edited By

Diksha kanojia