आयकर दिवस के उपलक्ष पर झारखंड में आयकर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में रक्तदान शिविर का आयोजन

7/25/2021 11:37:53 AM

 

रांचीः आयकर दिवस के उपलक्ष पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा आयकर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को बोकारो, रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा हजारीबाग जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। झारखंड राज्य स्थित आयकर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने इन जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन संबंधित जिलों के रक्त केंद्रों के माध्यम से आयोजित किया।

आयकर विभाग के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रिंसिपल चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर राकेश मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें विभाग के राम अयोध्या कुमार, मनीष कुमार झा, नीरज रस्तोगी, संजीव चौरसिया, संजीव कुमार दास आदि पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया। वहीं बोकारो जिला के आयकर क्षेत्रीय कार्यालय के कमिश्नर इनकम टैक्स आरके विश्वकर्मा, एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स बी के मित्रा, ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स आर पी राम, असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर शशि रंजन, इनकम टैक्स ऑफिसर (मुख्यालय) आरके गर्ग तथा इनकम टैक्स ऑफिसर (आईटी) रामअधीन दास ने आयकर दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान किया। जमशेदपुर, हजारीबाग तथा धनबाद के आयकर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में भी रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर अधिकारियों तथा कर्मियों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य में जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान करने के साथ-साथ रक्त की कमी को दूर करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन, आम लोगों के बीच जागरूकता के साथ करना होगा। साथ ही आयकर विभाग की तरह अन्य संस्थानों तथा विभागों को इन रक्तदान शिविरों के आयोजन में सहभागिता निभानी होगी तभी राज्य में रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है।

Content Writer

Diksha kanojia