रेल के निजीकरण समेत अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विपक्ष करेगा धरना प्रदर्शन

7/8/2020 4:15:18 PM

रांचीः झारखंड में कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल कमर्शियल माइनिंग, रेलवे निजीकरण और पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में अगस्त क्रांति के अवसर पर नौ अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना देंगे।

जानकारी के अनुसार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में कमर्शियल माइनिंग, रेलवे निजीकरण और पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में सभी वाम दलों ने बैठक की। इस बैठक में आठ राजनीतिक पार्टियों और 20 सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की।

वहीं बैठक में तय हुआ कि इन मुद्दों को लेकर राज्य के सभी प्रखंडों में 23 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही अगस्त क्रांति के अवसर पर नौ अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना होगा।

Edited By

Diksha kanojia