रांची से प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, मंत्री संजय सेठ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sunday, Jan 19, 2025-06:49 PM (IST)

रांची: महाकुंभ मेला को लेकर विभिन्न रूटों से स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में आज रांची रेलवे ने राजधानी वासियों को बड़ी सौगात मिली है। रांची से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज 19 जनवरी से शुरू हो गया।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस परिचालन से यहां के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में काफी सुविधा होगी। बता दें कि अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन कुंभ के लिए हो, इसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस बाबत उनसे चर्चा की व आग्रह किया था और आज संजय सेठ ने रांची से टूंडला जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रांची से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर रेलवे स्टेशन से किया गया रवाना। ट्रेन संख्या 08067 रांची से टूंडला के लिए चलेगी वहीं 08068 टूंडला से रांची के लिए 20 जनवरी से चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static