छिन्नमस्तिका मंदिर और पतरातू में कोरोना टीका लगवाए लोगों को ही मिलेगा प्रवेश

1/1/2022 1:53:37 PM

 

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित माता के सिद्ध पीठ छिन्नमस्तिका एवं पर्यटन स्थल पतरातू में नये वर्ष में उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके कम से कम एक खुराक ले ली है।

रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को पतरातू एवं छिन्नमस्तिका धाम का दौरा कर मौके पर पूरी व्यवस्था की समीक्षा की और दिशानिर्देश जारी कर लोगों से नए वर्ष का आनंद लेने के साथ ही कोरोना वायरस के दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया होगा उन्हें इन दोनों प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तथा पर्यटक स्थलों पर प्रवेश नहीं दिया जाए।

उन्होंने इन स्थानों पर मास्क भी अनिवार्य किया है, साथ ही इन दोनों स्थानों पर टीकाकरण का भी प्रबंध करने को कहा है जिससे, जिन लोगों को टीका नहीं लगा हो वह यहां अपना टीकाकरण भी करवा सकते हैं। ज्ञातव्य है कि नये वर्ष में राज्य के इन दोनों धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।

Content Writer

Diksha kanojia