NIA कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने इनामी नक्सली की जमीन को किया जब्त, 10 साल से पुलिस की पकड़ से दूर

12/9/2022 12:40:15 PM

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में 2 लाख इनामी हार्डकोर माओवादी एरिया कमांडर अजीम अंसारी की 57 डिसमिल जमीन को एनआईए कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई गुमला सदर थाना क्षेत्र के लूटो पनसो में डुगडुगी बजाकर व लाउडस्पीकर से जानकारी देने के बाद की है।

10 साल से बना हुआ है पुलिस के लिए सिरदर्द 
बता दें कि कुख्यात माओवादी अजीम के खिलाफ गुमला जिले समेत लोहरदगा, लातेहार में कई मामले दर्ज हैं। पिछले 10 साल से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वह पुलिस की पकड़ में अभी तक नहीं आ पाया। अजीम के खिलाफ लातेहार जिले के चंदवा थाना कांड संख्या 158/19 की सुनवाई एनआईए कोर्ट रांची की विशेष अदालत में चल रही है। इसी मामले पर जिला प्रशासन ने उसके चल-अचल संपत्ति का पता लगाया, जिसमें लूटो पनसो में अंसारी के नाम 57 डिसमिल जमीन जब्त कर प्रशासन ने खरीद- बिक्री पर रोक लगा दी है। यहां तक कि जब्त जमीन पर नक्सली कमांडर के परिजन कृषि कार्य भी नहीं कर सकते हैं।

Content Editor

Khushi