धनबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त संदीप सिंह ने किया झंडोतोलन
Wednesday, Jan 26, 2022-11:29 AM (IST)

धनबाद: देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद जिला प्रशासन की ओर से रणधीर वर्मा स्टेडियम में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जिले के उपायुक्त संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गान हुआ जिसके उपरांत उपायुक्त संदीप सिंह तथा एसएसपी संजीव कुमार ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एनसीसी बॉयज-गर्ल्स समेत नौ प्लाटून ने हिस्सा लिया।
इसमें महिला प्लाटून आकर्षण का केंद्र रही। वही वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए रणधीर वर्मा स्टेडियम में लोगों की उपस्थिति को सीमित किया गया था साथ ही साथ झांकियों ने लोगो का मन मोह लिया