रामगढ़ उपचुनाव में UPA की हार पर CM हेमंत बोले- अभी मेन मैच बाकी है...अब पूरा फोकस आने वाले चुनाव पर होगा

3/3/2023 12:29:38 PM

रांची: रामगढ़ उपचुनाव में मिली यूपीए की हार पर सीएम हेमंत ने कहा कि अभी तो सरकार ने काम भी शुरू नहीं किया है। रामगढ़ के उपचुनाव के नतीजों को धनबल का खेल बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, अभी तो सरकार की कई योजनाओं जमीनी स्तर तक पहुंची नहीं है। अभी चिंता मत कीजिए।

"अब पूरा फोकस आने वाले चुनाव पर होगा"
सीएम हेमंत ने कहा कि अब राजनीतिक में जो व्यवस्था है। उस व्यवस्था में जो इंटरनल है, जो एक्सटर्नल है उसको भी आप जानते हैं। जो इंटरनल है उसे भी आप जानते हैं, लेकिन जनता ने जनादेश दिया है तो दिया है। हमारी शुभकामनाएं हैं और क्या कहेंगे ये तो मेन मैच अभी बाकी है ना। मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि अब पूरा फोकस आने वाले चुनाव पर होगा।

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुनीता चौधरी की हुई जीत
बता दें कि झारखंड के रामगढ़ में हुए विधानसभा उपचुनाव में आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तथा कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हराया है। सुनीता को 1,13,243 वोट मिले हैं, वहीं महतो को 91,577 वोट हासिल हुए हैं।

Content Editor

Khushi